CG 10th-12th Result : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम आज 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट ऐलान करेंगे। माशिमं की तरफ से कल यह आदेश जारी किया गया था कि इस बार CGBSE के परीक्षा परिणाम 14 मई को जारी किया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More: दिल्ली : भीषण अग्निकांड में 27 लोग जिंदा जले, बढ़ सकता है आंकड़ा, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम
CG 10th-12th Result : बता दें इस बार शिक्षा मंडल रिजल्ट्स के साथ-साथ मेधावियों (Meritorious) की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये घोषणा की थी कि 10वीं-12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। इसके साथ ही मेरिट में टॉप-10 सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। परीक्षार्थी cgbse.nic.in पर जा कर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।
कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इस बार ऑफलाइन मोड़ में परीक्षाएं ली गई थी। माशिमं ने इस बार स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित थी। इसके साथ ही इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना की पात्रता भी रखी गई है। बता दें कल दोपहर 12 बजे परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे।
Read More: मिसाइल हमले से दहल उठा सीरिया, एक आम नागरिक समेत पांच लोगों की मौत