CGBSE Board Result 2022 Live: 10वीं की टॉप 5 में 4 बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की सूची |

CGBSE Board Result 2022 Live: 10वीं की टॉप 5 में 4 बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की सूची

CGBSE Board Result 2022 Live: स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। 10वीं बोर्ड में रायगढ़ की सुमन पटेल और सोनाली बाला ने टॉप किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 14, 2022 12:59 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो गए। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। 10वीं बोर्ड में रायगढ़ की सुमन पटेल और सोनाली बाला ने टॉप किया है, इधर 12वीं में बालोद के रितेश साहू ने टॉप में किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

स्टूडेंट्स यहां फटाफट देखें परिणाम CLICK

स्टूडेंट्स यहां फटाफट देखें परिणाम CLICK

स्टूडेंट्स यहां फटाफट देखें परिणाम CLICK

CGBSE Class 10 result 2022 Toppers List: ये हैं छत्तीसगढ़ 10वीं के टॉपर्स

सुमन पटेल (रैंक 1)

सोनाली बाला (रैंक 1)

आशिफा शाह (रैंक 2)

दामिनी वर्मा (रैंक 2)

जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)

मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)

काहेफ अंजुम (रैंक 2)

कमलेश सरकार (रैंक 2)

मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)

कृष्ण कुमार (रैंक 3)

ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)

हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)

10th Class Toper by Chandu Nirmalkar

 

ऑफलाइन मोड़ में ली गई थी परिक्षा

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इस बार ऑफलाइन मोड़ में परीक्षाएं ली गई थी। माशिमं ने इस बार स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित थी। इसके साथ ही इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना की पात्रता भी रखी गई है।

बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिट दोनों के बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं। इस साल छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 02 से 30 मार्च 2022 तक हुई थीं।

दोनों क्लास के परिणाम

जारी परिणाम में हाई स्कूल में 74.23 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 78.84 बालिकाओं और 69.07 बालक उत्तीर्ण हुए हैं। बात करें 12वीं क्लास की तो सेकेंडरी में 79.30 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 81.15 बालिकाएं, 77.03 उत्तीर्ण हुए हैं।