CG Weather Update Today: 11 नवंबर के बाद होगी तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update Today : 11 नवंबर के बाद होगी तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST
Temperature will increase for 2 more days in the state

Temperature will increase for 2 more days in the state

रायपुर। CG Weather Update: प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। प्रदेश में सुबह काफी ठंड महसूस होती है तो दोपहर में तेज धूप परेशान करती है। इस बीच सोमवार को अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हो गई। जिसके चलते आज सुबह ठंड में कमी रही। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड में भी कमी रही। इसके साथ ही रायपुर के अलावा सबसे कम तापमान नारायणपुर में लगभग 14.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया है जिसके कारण ठंडी अब कम महसूस होने लगी है। वहीं पेंड्रारोड में भी लगभग यही स्थिति है।

Read More : ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘Rucha Hasabnis’ दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म, तेजी से वायरल हो रही क्यूट तस्वीर

बताया जा रहा है कि 11 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। उत्तर से आने वाली हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। फिलहाल प्रदेश में सबसे कम तापमान नारायणपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मैसम विभाग के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड अच्छी पड़ने की उम्मीद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें