CG Weather Update

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भी बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों से की ये अपील

CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर रहा हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2023 / 08:02 AM IST, Published Date : April 17, 2023/8:02 am IST

रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर रहा हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में वृद्धि हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। वहीं दो दिन बाद प्रदेश में तेज आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today : लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, राजधानी के इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

राजनांदगाव सबसे गर्म जिला

CG Weather Update :  बता दें कि, प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश के सबसे गर्म जिले की बात की जाए तो राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं दुर्ग में 41.8, रायपुर में 41.2, माना में 40.4, बिलासपुर में 40.8, पेंड्रा रोड में 38.5, अंबिकापुर 38.2, जगदलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से लू से बचने की अपील की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें