CG Weather Update: heavy rain in CG order issues by IMD

CG Weather Update: मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन हिस्सो में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन हिस्सो में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 08:00 AM IST
,
Published Date: October 7, 2024 8:00 am IST

रायपुर: CG Weather Update प्रदेश में मानसून की विदाई होने को है। पूरे प्रदेश में मानसून की रफ्तार कम पड़ गई है। लेकिन अभी भी कई हिस्सों में मौसम बदलने वाला है। चक्रवाती परिसंचरण बनने की वजह से एक बार फिर मानसून के यू टर्न लेने के संकेत मिले है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है।

Read More: Today Horoscope: वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे चंद्रमा, मेष वालों को मिलेगा तगड़ा फायदा, इन्हें हो सकती है हानि, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन 

CG Weather Update IMD के अनुसार, मौसम में यह बदलाव 8 अक्टूबर से आएगा। मौसम विभाग ने 8 से 10 अक्टूबर के दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इस रिपोर्ट में जानें किन जिलों में मौसम खराब रह सकता है।

Read More: Bhopal Drugs Raid Update : राजधानी में 1814 करोड़ की MD ड्रग्स बरामद.. फैक्ट्री के मालिकों पर दर्ज हुई FIR, जानें कहां से आता था कच्चा माल 

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

Read More: Navratri 2024 5th Day: नवरात्रि का पांचवां दिन, करें मां स्कंदमाता की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण 

आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1166.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 06 अक्टूबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2379.7 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Read More: इस नवरात्रि की महाअष्टमी से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, कारोबार में होगा लाभ, 50 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 634.5 मिमी, सूरजपुर में 1160.8 मिमी, बलरामपुर में 1733.8 मिमी, जशपुर में 1064.1 मिमी, कोरिया में 1127.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1088.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers