Chhattisgarh Weather Update

CG weather update : भीषण गर्मी के बीच प्रदेश के इन जिलों में छाए बादल, हो सकती है बारिश, राजधानी में चरम पर होगी गर्मी

CG weather update :  इसी बीच प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 07:56 AM IST
,
Published Date: April 15, 2023 7:56 am IST

रायपुर : CG weather update : हवा की दिशा बदलने से अब छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज भी बदल गया है और गर्म हवाएं चलने लगी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलोंका अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, आने वाले दिनों में पारा 45 डिग्री तक भी जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी में और भी बढ़ोतरी की संभावना है। पिछली बार के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Cg Corona Update : 13.78 प्रतिशत हुई पॉजिटिविटी दर, बीते 24 घंटों में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज

प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

CG weather update :  इसी बीच प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी रायपुर का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें : आज छुरा प्रवास पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, आम जनता से करेंगे बातचीत.. 

अगले 5-6 दिनों में बढ़ेगा तापमान

CG weather update : प्रदेश भर में सबसे अधिक गर्म जिला सारंगढ़ रहा। । पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। हालांकि 20 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और गर्मी बढ़ेगी.20 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में अगले अगले 5-6 दिनों में 3-4 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers