रायपुरः CG Urban Body Election विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब इस साल के अंत में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। नगरीय निकायों में मतदाता सूची बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर एक-दो दिन में राज्य निर्वाचन आयोग सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर सकता है।
CG Urban Body Election नगरीय निकायों की संख्या की बात करें तो प्रदेश में कुल 184 नगरीय निकाय है। इनमें 14 नगर पालिक निगम, 48 नगर पालिका परिषद, और 122 नगर पंचायत शामिल है। बताया जा रहा है कि अधिकांश नगरीय निकायों में वार्डों का परिसीमन पूरा हो चुका है। यही वजह है कि अब मतदाता सूची बनाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर जल्द की नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ हो सकते हैं। सरकार की ओर से मंत्री अरुण साव ने कहा कि एक समिति बनाई गई है। ये समिति सभी पक्षों पर स्टडी करेगी। इसके बाद मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर सरकार दोनों चुनाव एक साथ करवाने पर फैसला लेगी। शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने मीडिया से कहा कि, वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इस दिशा में सोच रही है। समिति इस बात पर न केवल लोगों की राय लेगी, बल्कि कानूनी जो प्रावधान है उसे भी समझेगी।