बिलासपुरः CG Train Cancelled अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और ट्रेन के जरिए कहीं जानें का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। चक्रधरपुर-लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के पास एफओबी गर्डर लांचिंग काम के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।
CG Train Cancelled रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर फूट ओवरब्रिज का गार्डर लगाने एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में अंग्रेज काल में निर्मित पूराने फूट ओवरब्रिज को हटाने सहित अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने आज मेगा ब्लाक किया हुआ है। कई ट्रेनों को रद्द किया गय़ा है। इसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 2 ट्रेनें भी शामिल है। वहीं 3 ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।
बता दें कि इससे पहले भी कई गाड़ियों को रेलवे ने विकासकार्यों के चलते रद्द किया था। हालांकि काम खत्म होने के बाद गाड़ियों को फिर से बहाल कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 2 ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके अलावा, 3 अन्य ट्रेनें देरी से चलेंगी।
चक्रधरपुर-लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के पास एफओबी गर्डर लांचिंग काम और अन्य निर्माण कार्यों के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।
यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करना पड़ सकता है, और उन्हें प्रभावित ट्रेन के लिए अन्य विकल्प तलाशने होंगे।
हां, विकास कार्य खत्म होने के बाद इन ट्रेन सेवाओं को फिर से बहाल किया जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनों का टिकट रिफंड किया जा सकता है। यात्रियों को रेलवे से अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म…
13 hours ago