CG Train Cancelled List: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी.. गणेश चतुर्थी से पहले ही रद्द हुई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

CG Train Cancelled List: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी.. गणेश चतुर्थी से पहले ही रद्द हुई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 02:37 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 02:38 PM IST

CG Train Cancelled List: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रेने कैंसिल हो रही है। चूंकि अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में ज्यादातर लोग छुट्टियों में घर आना-जाना करते हैं। ज्यादातर लोगों ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

Read More: CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका.. पितृ पक्ष तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये लिस्ट

दरअसल, पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके चलते 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, 6 ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है। ये ट्रेनें 5 से 17 सितम्बर तक प्रभावित रहेंगी। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि सफर से पहले एक बार इस लिस्ट पर नजर डाल लें…

CG Train Cancelled List: रद्द रहने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 06, 10 एवं 13 सितंबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 07 एवं 14 सितंबर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  3. दिनांक 11 सितंबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  4. दिनांक 06 एवं 13 सितंबर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Read More: Vrindavan Gram Yojana: सीएम की प्रदेश के हर विकासखंड को बड़ी सौगात.. किसानों की आय बढ़ाने उठाया यह क्रांतिकारी कदम

डायवर्ट ट्रेनें

  1. दिनांक 04 से 15 सितंबर, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी –योग नागरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा –मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।
  2. दिनांक 06 से 17 सितंबर, 2024 को योग नागरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नागरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ नगर- खुर्जा जंक्शन -मितावली-आगरा होकर रवाना होगी ।
  3. दिनांक 05 से 16 सितंबर, 2024 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।
  4. दिनांक 05 से 16 सितंबर, 2024 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर कोरबा–छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।
  5. दिनांक 06, 07, 10, 13 एवं 14 सितंबर, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम–अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मितावली-गाज़ियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी ।
  6. दिनांक 12 सितंबर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली छावनी-रेवाड़ी जंक्शन-अलवर जंक्शन-मथुरा होकर रवाना होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो