सूरजपुरः CG Crime छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है। इस पूरी वारदात को जिला बदर अपराधी कुलदीप साहू ने अंजाम दिया है। उसने देर रात दोनों का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया। लाश को घर से 5 किमी दूर फेंक दिया। हालांकि वारदात की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। आंशका जताई जा रही है कि पुलिस की गिरफ्तारी से खुन्नस खाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है।
CG Crime मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है। हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख सूरजपुर रिंग रोड में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहता था। रविवार देर रात कुछ बदमाशों में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्चे का अपहरण कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। दोनों के शव घर से 5 किमी दूर एक खेत से बरामद किया गया हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप साहू आदतन अपराधी है। उसने एक अन्य आरक्षक के ऊपर एक बदमाश ने खौलता हुआ तेल फेंक दिया था। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर कोतवाली थाना में पदस्थ घनश्याम सोनवानी की ड्यूटी दुर्गा विसर्जन में लगाई गई थी। इस दौरान जब आरक्षक अपनी ड्यूटी खत्म करके चाय की दुकान में चाय पी रहा था। तभी किसी बात को लेकर आदतन बदमाश कुलदीप साहू से उसकी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद कुलदीप ने बगल के होटल में चूल्हे पर चढ़े खौलते तेल को जवान के ऊपर फेंक दिया। गर्म तेल से जवान बुरी तरह झुलस गया।