CG Health Dept issues order, containment zone be created

छत्तीसगढ़: एक भी एक्टिव मरीज मिलने पर एरिया में बनेगा कंटेनमेंट जोन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

CG Health Dept issues order, containment zone to be created even with 1 active covid patient, read full news

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : December 30, 2021/8:41 pm IST

रायपुरः containment zone be created छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि अब सरकार भी सख्ती कर रही है। इसी बीच अब स्वास्थ्य विभाग ने लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। राज्य के किसी भी हिस्से में एक भी एक्टिव मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग का ये आदेश गांव और शहरी दोनों क्षेत्र के लिए लागू होगा।

Read more :  BJP नेता खुलकर कालीचरण के समर्थन में नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए कर रहे बयानबाजी: सीएम भूपेश बघेल

containment zone be created बता दें कि प्रदेश में दो दिनों के भीतर नए मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। मंगलवार को जहां 66 मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को 106 मरीजों को पुष्टि हुई है। रायगढ़ जिला कोरोना का नया हॉटस्पाट बना हुआ है। यहां कल 40 मरीज मिले थे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

वहीं संक्रमण की स्थिति को देखते हुए न्यू ईयर और धार्मिक-सामाजिक त्योहार पर आंशिक रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। नए साल और सार्वजनिक कार्यक्रमों में 50% लोगों को उपस्थिति की अनुमति होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।