रायपुर। CG Congress delegates list : छत्तीसगढ़ कांग्रेस डेलीगेट्स की सूची जारी हो गई है। सूची में प्रदेश के 310 नेताओं के नाम शामिल है। सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों को भी डेलीगेट्स की सूची में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ेंः पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली, जीत सकते है साढ़े 8 लाख रूपए और ट्रिप, बस करना होगा ये काम
CG Congress delegates list : आदेश के अनुसार डेलीगेट्स की पीसीसी चीफ के चुनाव की स्थिति में वोट करेंगे। सूची में सबसे ज्यादा विधायक और सांसदों के नाम शामिल है। इसके अलावा निगम मंडल के पदाधिकारियों के नाम भी शामिल है। वहीं पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक 19 सितंबर को राजीव भवन में होगी। पीआरओ हुसैन दलवाई इसकी बैठक लेंगे।
यह भी पढ़ेंः गंगा किनारे काला चश्मा पहनना पड़ा भारी, साधु-संत ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
PUBG game death: पबजी गेम ने फिर ली एक युवक…
4 hours ago