CG Congress delegates list includes names of 310 leaders including CM Baghel, several ministers

छत्तीसगढ़ कांग्रेस डेलीगेट्स की सूची जारी, CM भूपेश बघेल, कई मंत्रियों समेत 310 नेताओं के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

CG Congress delegates list : सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों को भी डेलीगेट्स की सूची में शामिल किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: September 16, 2022 8:01 pm IST

रायपुर। CG Congress delegates list :  छत्तीसगढ़ कांग्रेस डेलीगेट्स की सूची जारी हो गई है। सूची में प्रदेश के 310 नेताओं के नाम शामिल है। सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों को भी डेलीगेट्स की सूची में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ेंः पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली, जीत सकते है साढ़े 8 लाख रूपए और ट्रिप, बस करना होगा ये काम

CG Congress delegates list :  आदेश के अनुसार डेलीगेट्स की पीसीसी चीफ के चुनाव की स्थिति में वोट करेंगे। सूची में सबसे ज्यादा विधायक और सांसदों के नाम शामिल है। इसके अलावा निगम मंडल के पदाधिकारियों के नाम भी शामिल है। वहीं पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक 19 सितंबर को राजीव भवन में होगी। पीआरओ हुसैन दलवाई इसकी बैठक लेंगे।

यह भी पढ़ेंः गंगा किनारे काला चश्मा पहनना पड़ा भारी, साधु-संत ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

 

और भी है बड़ी खबरें…