CG Budget 2023

CG Budget 2023: प्रदेश में खुलेंगे 25 नए पशु चिकित्सालय, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान

CG Budget 2023 छत्तीसगढ़ बजट में सीएम भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात, प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोले जाएंगे 25 नए पशु चिकित्सालय

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2023 / 02:56 PM IST, Published Date : March 6, 2023/2:56 pm IST

CG Budget 2023: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2023-24 का बजट पेश किया। प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट है। छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 के ब्रीफकेस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नजर आए। इस ब्रीफकेस में शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ी कला में छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र दर्शाया गया। भित्तिचित्र छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है। ब्रीफकेस के दूसरी तरफ मां कामधेनु की छवि अंकित है।

25 नए औषधालय प्रस्तावित

CG Budget 2023:चुनावी वर्ष के इस बजट से युवा, किसान, गरीब, महिलाएं तथा अन्य सभी वर्गों के लिए उपहारों का पिटारा खुला। मुख्यमंत्री वित्त विभाग के भी भारसाधक मंत्री हैं। यह उनका लगातार पांचवां बजट रहा। सरकार ने पहली बार ई-बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने टैबलेट से बजट भाषण पढ़ा। इस दौरान बजट में प्रदेश में 25 नए पशु औषधालय खोलना प्रस्तावित है। इसके लिए नवीन मद में 02 करोड़ 85 लाख का प्रावधान है।

इन जिलों में खुलेंगे पशु औषधालय

CG Budget 2023: 25 नये पशु औषधालय दुधली जिला-बालोद, सुहेला एवं बालपुर जिला-बलौदाबाजार, खोडरी जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, दैहान, उमरवाही एवं सोनेसरार जिला-राजनांदगांव, सिल्ली एवं नोनबिर्रा जिला-कोरबा, बकरकट्टा जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, टेमरा जिला- जांजगीर चांपा, फुण्डा जिला-दुर्ग, जुनवानी जिला-कबीरधाम, मौहाभाटा एवं खाती जिला-बेमेतरा, घाटलोहंगा, मधोता, लावागांव मोहलई, छोटे देवड़ा एवं सिरिसगुड़ा जिला-बस्तर, बड़ाबदामी एवं गगोली जिला-सरगुजा, मिरतुर जिला-बीजापुर, छतरंग जिला-सूरजपुर तथा भवरमाल जिला-बलरामपुर में खोलना प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें- महाकाल में मनाया गया फाग महोत्सव, 40 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार

ये भी पढ़ें- अब एमपी के इस शहर में उठी जिला बनाने की मांग, अर्थी जुलूस निकाल किया पुतला दहन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें