Aatmanand schools Cg budget live: हिंदी मीडियम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल होंगे शुरू.. 6 नए तहसील का भी ऐलान

CG Budget 2022: हिंदी मीडियम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल होंगे शुरू.. 6 नए तहसील का भी ऐलान

CG Budget 2022: हिंदी मीडियम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल होंगे शुरू.. 6 नए तहसील का भी ऐलान

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : March 9, 2022/1:44 pm IST

Aatmanand schools Cg budget live रायपुर। छत्तीसगढ़ के बजट में सीएम भूपेश बघेल ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हिंदी मीडियम के 32 स्वामी आत्मानांद स्कूल शुरू करने की भी घोषणा की है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली के आदेश के बाद झूम उठे अधिकारी-कर्मचारी.. होली-दिवाली मना रहे साथ 

 

6 नए तहसीलों का ऐलान

प्रदेश में 6 नई तहसीलें देवकर , भिम्भोरी, जरहागांव, दीपका , भैंसमा, और कोटाडोल स्थापित की जाएंगी

6 नवीन तहसीलों हेतु 84 पदों के सेटअप का प्रावधान

पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने हेतु ग्राम पंचायत की सहमति आवश्यक

11 नवीन अनुविभागीय कार्यालयों की की जाएगी स्थापना

मालखरौदा, बलरामपुर , राजपुर, धमधा, भोपालपटनम, भैरमगढ़ ,बागबाहरा ,भरतपुर , खड़गवां-चिरमिरी ,
तिल्दा -नेवरा और सहसपुर -लोहारा में अनुविभागीय कार्यालय हेतु 77 पदों के सेटअप का प्रावधान

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली से पहले रेल यात्रियों की बढ़ेंगी परेशानी, 15 मार्च तक कई ट्रेनें रद्द कई प्रभावित, देखें लिस्ट 

विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किया गया है।

मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु 10.50 करोड़ का प्रावधान

खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान

जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी की स्थापना हेतु 45 पदों का सृजन

अंबिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान

पढ़ें- CG BUDGET 2022: छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बहाल.. मजदूर न्याय योजना के तहत अब 7000 मिलेंगे सालाना.. सीएम बघेल का बड़ा ऐलान

रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन का प्रावधान

मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान

नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30% कम करने की घोषणा

मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु 200 करोड़ का प्रावधान

खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान

ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का किया जाएगा गठन

पढ़ें- Cg Budget 2022: पुरानी पेंशन योजना का होगा ऐलान? उम्मीदों का पिटारा लेकर विधानसभा पहुंचे सीएम बघेल.. जुड़ीं है कई आस 

रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1करोड़ 70 लाख का प्रावधान

विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किए जाने की घोषणा

जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान

जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान

पढ़ें- OMG: कपड़ों के अंदर 52 जिंदा बड़े सांपों को छिपाकर ले जा रहा था शख्स.. चेकिंग के दौरान पकड़ाया

जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि

जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया

जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया

जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया

पढ़ें- कीव में हवाई अलर्ट जारी, जल्द से जल्द लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील.. मच सकती है तबाही

Aatmanand schools Cg budget live : पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने हेतु ग्राम पंचायत की सहमति आवश्यक

5 पुलिस चौकी मारो ,जेवरा -सिरसा , नैला, खरसिया और वाड्रफनगर का थाने में किया जाएगा उन्नयन, 226 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान

300 नग बुलेट प्रूफ जैकेट क्रय हेतु तीन करोड़ का प्रावधान

वाटर कूलर हेतु एक करोड़ 58 लाख तथा समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु 25 करोड़ का प्रावधान