रायपुरः CG Ayushman Health Scheme छत्तीसगढ़ के संवारने की दिशा में आगे बढ़ रही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली सरकार लगातार काम प्रदेश के विकास के काम कर रही है। यहीं वजह है कि साय सरकार के अभी तक के अल्प कार्यकाल में प्रदेश ने कई नए स्थापित किए हैं। एक ओर जहां महतारी वंदन योजना से महतारियों को आर्थिक सहायता मिल रही है तो दूसरी ओर प्रदेश के अन्नदाताओं का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इतना ही नहीं साय सरकार प्रदेशवासियों की स्वास्थ की भी चिंता लगातार कर रही है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों से लोगों को वापस ना लौटना पड़े, इसके लिए साय सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इन फैसलों में शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना भी शामिल है। इससे प्रदेश के लाखों को स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त में मिल रही है और अब लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से लौट रहे हैं।
CG Ayushman Health Scheme छत्तीसगढ़ में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संचालित की जा रही इस योजना में बीपीएल परिवारों को पांच लाख तथा एपीएल परिवारों को 50 हजार तक की निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं। साय सरकार ने इसके लिए अपने बजट में राशि का भी प्रावधान किया है। स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना में 01 हजार 821 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लिए 01 हजार 526 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। ‘अच्छे स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं.. इस कहावत को चरितार्थ करने के लिए प्रतिबद्ध साय सरकार की योजना से अभी 56 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिल रहा है। वहीं, जबकि प्रदेश में एपीएल कार्डधारी परिवारों की तादाद 8.82 लाख से भी ज्यादा है। जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है।
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए साय सरकार लगातार प्रयास कर रही है। एम्स की तर्ज पर सभी संभागीय मुख्यालयों में सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल खोले जाएंगे। इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही राज्य के दूरस्थ अंचलों के 6 जिला अस्पतालों गरियाबंद, कवर्धा, मुंगेली, रायगढ़, बैकुण्ठपुर और नारायणपुर को आदर्श जिला अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा गया है।