रायपुर: Adivasi Nritya Mahotsav 2022 हर वर्ष की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन में देशभर के आदिवासी कलाकार शामिल होंगे। वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भूपेश सरकार की ओर से सभी राज्यों को न्योता दिया जाएगा।
Read More: पूर्व सीएम की किडनी खराब! सिंगापुर में इलाज जारी, बेटी ने लिखा भावुक पोस्ट…देखें
Adivasi Nritya Mahotsav 2022 मिली जानकारी के अनुसार राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए 36 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को न्योता दिया जाएगा। राज्यों को न्योता देने के लिए प्रदेश के 56 विधायक और उनके साथ नोडल अधिकारी जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने न्योता देने जाने वाले विधायकों की सूची जारी कर दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव को एक साथ करवाने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 1 से 3 नवंबर तक किया जाएगा।