रायपुरः केन्द्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार का एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सुबह चैन्नई से रायपुर पहुंचे के.विजय कुमार आती ही BSF आईजी सुनील कुमार त्यागी, ITBP के आईजी संजीव रैना समेत नक्सल ऑपरेशन के एडीजी विवेकानंद सिन्हा के साथ नारायणपुर के अबुझमाड़ के आखिरी छोर सोनपुर में BSF और ITBP कैंपो का दौरा किया। नारायणपुर जिले में गढ़चिरौली के बाद अब अबूझमाड़ में नक्सलियों की घेराबंदी की जाएगी। नारायणपुर में जवानों के साथ करीब एक घण्टे तक बातचीत करने के बाद नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन करने के लिए मंथन किया गया।
Read more : बीजेपी महिला मोर्चा ने जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी
उसके बाद देर शाम रायपुर के पुराने पीएचक्यू में एक अहम बैठक ली। जिसमें नक्सल मोर्चे में चल रहे अभियान और आगामी अभियान को लेकर लंबी चर्चा की गई। हालांकि अभियान की गोपनीयता के चलते बैठक की बाते ज्यादा बाहर नही आई लेकिन बताया जा रहा है कि जिस तरह महाराष्ट्र की सी-60 टीम द्वारा पिछले दिनो कई पुराने ईनामी नक्सलियो को मार गिराने जैसे कई बडे नक्सली अभियान आपसी सामजस्य के साथ चलाने की रणनीति पर लंबी चर्चा हुई है।
Read more : यहां के डांस बार में पुलिस की दबिश, 90 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, 70 लाख रुपए का सामान बरामद
Follow us on your favorite platform:
Mann Ki Baat: सीएम साय ने कैबिनेट के सदस्यों के…
4 hours ago