रायपुरः आज किसानों को एक के बाद एक अच्छी खबर मिली। दरअसल, केंद्र सरकार ने खरीफ की 14 उपज समेत कुल 17 फसलों की MSP बढ़ाने का ऐलान किया। जिसके तहत धान पर 100 रु MSP बढ़ाई गई, जिसके बाद किसानों को धान पर MSP के तौर पर 2040 रु प्रति क्विंटल मिलेंगे। चूंकि छत्तीसगढ़ में पहले ही सरकार धान पर किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है। केंद्र के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया प्रदेश के किसानों को अब अगले साल तक धान का 2800 रूपये प्रति क्विंटल दाम मिल सकता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : धान की MSP में 100 रुपए का और इजाफा, कांग्रेस ने कहा- भूपेश सरकार की तरह हिम्मत दिखाए केंद्र
अभी प्रदेश की भूपेश सरकार किसान न्याय योजना के तहत प्रति क्विंटल 600 रु किसानों को देती है। जिसके बाद किसानों को प्रति एक क्विंटल पर केंद्र का 2040 प्लस 600 रूपये मिलाकर 2640 रुपये का दाम मिलेगा। साथ ही संभावना जताई कि आने वाले वक्त मं प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन की राशि मिलाने पर किसानों को 2800 रु प्रति क्विंटल तक की राशि दी जाएगी। जाहिर है केंद्र और राज्य के ऐलान से किसान खुश हैं। लेकिन पक्ष-विपक्ष में एक बार फिर धान और किसानों को लेकर बहस का नया मोर्चा खुल गया है।
Raipur Crime News : नए साल से पहले रायपुर में…
6 hours ago