रायपुर: Cement Price Hike in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मकान बनवाने की सोच रहे लोगों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में एक बार फिर सीमेंट बनाने कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए हैं। अल्ट्राटेक समेत कई कंपनियों ने 11 दिनों में सीमेंट के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अब ग्राहकों को एक बोरी सीमेंट 340 से 350 रुपए तक देने पड़ रहे हैं। जनवरी से पहले यह कीमत 280 से 290 रुपए प्रति बोरी थी। इधर, कीमत बढ़ने से कंस्ट्रक्शन का काम प्रभावित हो सकता है।
Cement Price Hike in Chhattisgarh बता दें कि बरसात खत्म होने के बाद अधिकतर कंट्रक्शन के काम शुरु किए जाते हैं। ग्रामीण इलाके के रहवासी भी बड़ी संख्या में घरों का निर्माण करते हैं। शायद यही वजह हो सकती है कि सीमेंट बनाने वाली कंपनियां इसके दाम में बढ़ोतरी कर रही है। चूंकि सीमेंट की कीमतों पर कंट्रोल करने के लिए सरकार के पास कोई नियंत्रण ही नहीं होता है। फैक्ट्री वाले कोई न कोई बहाना कर कीमत बढ़ा देते हैं। मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक समेत कई कंपनियों ने 11 दिनों में सीमेंट के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अब ग्राहकों को एक बोरी सीमेंट 340 से 350 रुपए तक देने पड़ रहे हैं। सीमेंट सप्लायरों का कहना है कि अब बड़ा स्टॉक रखने में भी परेशानी हो रही है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीमेंट की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि, खुले बाजार में 40 रुपये तक की प्रति बोरी के साथ हिसाब से वृद्धि की गई है। प्रदेश में सभी सीमेंट कम्पनियॉ पूर्व लगभग 260 रू. प्रति बोरी सीमेंट बेच रहे थे। जिसे अचानक एक दिन में लगभग 310 रूपये कर दिया गया है। बेतहाशा वृद्धि को कम करके राहत दिलाने की मांग उन्होंने की है।
CG Naxal News: एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के…
2 hours ago