Biranpur case: बेमेतरा जिले के बिरनपुर पहुंची CBI की टीम, विधायक ईश्वर साहू से की मुलाकात, कैंप लगाकर करेंगे मामले की जांच

Biranpur case: बेमेतरा जिले के बिरनपुर पहुंची CBI की टीम, विधायक ईश्वर साहू से की मुलाकात, कैंप लगाकर करेंगे मामले की जांच

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 11:53 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 11:57 PM IST
Biranpur case

Biranpur case

बेमेतरा: Biranpur case छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे के मामले में सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है। जिसके बाद अब सीबाआई की टीमबेमेतरा के बिरनपुर पहुंच गई है। CBI की टीम ने विधायक ईश्वर साहू से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि बिरनपुर के बाहर चोरभट्टी गांव CBI की टीम विधायक ईश्वर साहू से मिले। जिसके बाद अब कैंप लगाकर मामले की जांच करेंगे।

Read More: MP Crime : शराब के नशे में ऐसा काम करता था बाप, परेशान बेटी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम 

Biranpur case आपको बता दें कि सीबीआई की टीम बेमेतरा के साजा थाना समेतत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और आईओ से मुलाकात कर सकती है। साथ ही हिंसा की एफआईआर करवाने वाले पीड़ित समेत प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर सकती है।

Read More: BJP 15th List Released : बीजेपी की 15वीं लिस्ट जारी! प्रमोद महाजन की बेटी का कटा टिकट, कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील पर जताया भरोसा 

गौरतलब है कि साजा ब्लाक में आने वाले बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। मामला ​इतना बढ़ गया था कि हिंसा में बदल गई और एक समुदाय के लोगों ने 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को पिता और पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

ताजा खबर