Biranpur case
बेमेतरा: Biranpur case छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे के मामले में सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है। जिसके बाद अब सीबाआई की टीमबेमेतरा के बिरनपुर पहुंच गई है। CBI की टीम ने विधायक ईश्वर साहू से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि बिरनपुर के बाहर चोरभट्टी गांव CBI की टीम विधायक ईश्वर साहू से मिले। जिसके बाद अब कैंप लगाकर मामले की जांच करेंगे।
Read More: MP Crime : शराब के नशे में ऐसा काम करता था बाप, परेशान बेटी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
Biranpur case आपको बता दें कि सीबीआई की टीम बेमेतरा के साजा थाना समेतत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और आईओ से मुलाकात कर सकती है। साथ ही हिंसा की एफआईआर करवाने वाले पीड़ित समेत प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर सकती है।
गौरतलब है कि साजा ब्लाक में आने वाले बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। मामला इतना बढ़ गया था कि हिंसा में बदल गई और एक समुदाय के लोगों ने 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को पिता और पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी।