Caught Two Fake Candidate while Data entry Exam of CGVYAPAM

CGVYAPAM की डाटा एंट्री परीक्षा में पकड़े गए दो फर्जी अभ्यर्थी, यहां से मिला था फर्जी एडमिट कार्ड

CGVYAPAM की डाटा एंट्री परीक्षा में पकड़े गए दो फर्जी अभ्यर्थी! Caught Two Fake Candidate while Data entry Exam of CGVYAPAM

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: December 20, 2021 10:10 pm IST

रायपुर: Caught Two Fake Candidate  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CGVYAPAM ने रविवार यानि कल डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन इस दौरान दो ऐसे अभ्यर्थी भी परीक्षा दे रहे थे, जो फर्जी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ परीक्षा केंद्र अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी नीलेश देवांगन को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More: YouTube वीडियो देखकर युवक करवा रहा था पत्नी की डिलीवरी, बच्चे की मौत, मां की हालत नाजुक

Caught Two Fake Candidate  मिली जानकारी के अनुसार मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां राजधानी रायपुर के एक परीक्षा केंद्र में दो फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है। कि खुज्जी के अभ्यर्थी को चॉइस सेंटर संचालक ने फर्जी एडमिट कार्ड दिया था, संचालक ने दूसरे अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड एडिट कर प्रवेश पत्र दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी निलेश देवांगन को गिरफ्तार किया है।

Read More: पनामा पेपर्स लीक मामले में ED ने ऐश्वर्या राय बच्चन से छह घंटे तक की पूछताछ, शाम 7 बजे निकली कार्यालय से

 
Flowers