Caught the accused with gutkha of so many lakhs

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने लाख के गुटखे के साथ आरोपी को दबोचा, छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी

Caught the accused with gutkha of so many lakhs नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने लाख के गुटखे के साथ आरोपी को दबोचा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 30, 2022 8:03 pm IST

gutkha of so many lakhs: डोंगरगढ़। शासन के प्रतिबंध के बावजुद दुकानों में खुलेआम गुटखे की बिक्री धड़ल्ले से होती है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने अवैध रूप से लाए जा रहे गुटखा और तंबाकू को जब्त किया है।

Read more: बेड के नीचे इस हाल में मिली बेटी, देख निकल गई मां की चीख, रोंगटे खड़े कर देगी वजह 

जानकारी अनुसार नशे की ये बड़ी खेप महाराष्ट्र से लाई गई थी, जिसे पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया। आरोपी से कुल 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त किया गया है। मामला चिचोली चौकी क्षेत्र का है।

Read more: 2 बच्चों की मां ने फ्लॉन्ट किया जीरो साइज फिगर, तस्वीरों में ‘अपराजिता’ का लुक कर देगा आपको घायल 

gutkha of so many lakhs: दरअसल, रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र की तरफ से अवैध गुटखा और तंबाकू लेकर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने नागपुर मार्ग पर छुरिया मोड़ ग्राम बापूटोला के पास एक टीम को तैनात किया। यहां पुलिस की टीम आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी। आज भी इतनी मात्रा में गुटखा कहां से पहुंच रहा है विभाग इसकी पड़ताल नहीं करता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers