Case filed against minister Laxmi Rajwada's brother-in-law for misbehaving with policemen

CG News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर FIR, शराब के नशे में धौंस दिखाकर पुलिस वालों के साथ किया था ये काम

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर FIR, Case filed against minister Laxmi Rajwada's brother-in-law for misbehaving with policemen

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2024 / 10:45 AM IST
,
Published Date: August 31, 2024 10:45 am IST

अंबिकापुरः FIR on minister Laxmi Rajwada’s brother-in-law  छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आईबीसी 24 की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। खुद को महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताकर पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करने वाले राजू राजवाडे और राजू सिंह के खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया गया है। IBC24 ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ दिखाया था, जिसके बाद अब दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read More : Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा के लिए बनेगी स्‍थाई पुलिस चौकी, राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश

FIR on minister Laxmi Rajwada’s brother-in-law  दरअसल, पूरा मामला सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर का है। बस खड़ी करने वाले स्थल पर कार लगाकर राजू राजवाड़े व राजू सिंह बैठे थे। इस बात को लेकर बस कर्मचारी से उनका विवाद हुआ था। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों को पुलिस सहायता केंद्र में बैठा लिया था। इसी दौरान मंत्री का जेठ होने का धौंस दिखाया जा रहा था। जांच के बाद पुलिस ने बस कर्मचारी सूरज सिंह की शिकायत पर राजू राजवाड़े व राजू सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2) तथा आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत मामला दर्ज किया है।

Read More : Bhangaram Jatra: देवताओं की अदालत में लगेगी डॉक्टर पठान देवता की भी होगी पेशी, अंडे खाकर हो जाते हैं खुश, जानिए कहां लगती है देवी-देवताओं की कोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers