Cockroach Found in BSP Food: ट्रेनिंग प्रोग्राम में पहुंचे कर्मचारियों के खाने में निकला कॉकरोच, बीएसपी कर्मियों ने किया जोरदार हंगामा |Cockroach Found in BSP Food

Cockroach Found in BSP Food: ट्रेनिंग प्रोग्राम में पहुंचे कर्मचारियों के खाने में निकला कॉकरोच, बीएसपी कर्मियों ने किया जोरदार हंगामा

Cockroach Found in BSP Food: ट्रेनिंग प्रोग्राम में पहुंचे कर्मचारियों के खाने में निकला कॉकरोच, बीएसपी कर्मियों ने किया जोरदार हंगामा

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date:  June 19, 2024 / 09:53 PM IST, Published Date : June 19, 2024/9:53 pm IST

Cockroach Found in BSP Food: भिलाई। बीएसपी के बीटीआई स्थित एचआरडीसी में चल रही कंप्यूटर ट्रेनिंग के दौरान हुए लंच में उस वक्त हंगामा मच गया जब कंप्यूटर ट्रेनर की थाली में कॉकरोच निकला। यहां ट्रेनिंग करने पहुंचे कर्मचारियों को भोजन के लिए भी तरसना पड़ रहा है।

Read More: Use of Pistachio Peel: बड़े काम की चीज है पिस्ते का छिलका, फेंकने की न करें भूल, इस तरह करें इस्तेमाल 

लंच के दौरान जैसे ही खाना शुरू हुआ कि कुछ देर बाद ही खाना खत्म हो गया। इस दौरान कर्मी भड़के तो उन्हें शांत कराने के लिए आनन-फानन में किसी तरह खाने का इंतजाम किया गया, लेकिन अबकी बार खाने की क्वालिटी पर ही सवाल उठ गया। दरअसल, कम्प्यूटर ट्रेनर के प्लेट में ही कॉकरोच निकल गया। प्लेट में कॉकरोच देखते ही लोगों का गुस्सा और भड़क गया।

Read More: Health Risk: सावधान…! इस वजह से कैंसर रोगियों के लिए बढ़ रहा हृदय रोग और मौत का खतरा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन इस मामले में काफी लापरवाह हो गया है। ट्रेनिंग के दौरान वे जब भी कैंटिन में खाना खाने गए तब कैंटीन प्रबंधक ने खाना खत्म होने कीबात कही। इधऱ् ट्रेनिंग में कुछ युनियन के पदाधिकारी भी थे जिन्होंने इस पूरे मामले को महाप्रबंधक अमूल्य प्रियदर्शी के सामने रखा। जब महाप्रबंधक ने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर बीएसपी कर्मी शांत हुए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp