रायपुर: Brijmohan Agrawal met Governor छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 11 सीटों में से कांग्रेस को एक ही सीट कोरबा पर जीत मिली है। बाकी 10 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया है। जीत के बाद रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल पहली बार आज राज्यापाल भवन पहुंचे। वहां उन्होंने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न् मुद्दों पर चर्चा की।
Brijmohan Agrawal met Governor जिसके बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व सांसद सुनील सोनी और महंत राम सुंदर दास से भी मिले। उन्होंने दुधाधारी मठ मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम— माता जानकी और हनुमान जी की पूजा की। जिसके बाद महंत राम सुंदर दास से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व सांसद सुनील सोनी से भी उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। वहां उन्होंने उनके धर्मपत्नी और बच्चों से भी मुलाकात की। इस दौरान ? सुनील सोनी की धर्मपत्नी और बच्चों ने भी जीत की बधाई दी।
आपको बता दें कि रायपुर लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था। वहीं कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा था। बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हरा कर रायपुर लोकसभा में एक बार फिर से कमल खिला दिया।