Brijmohan Agarwal News

CG News: शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूली बच्चों के लिए किया बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे पैरेंट्स

Brijmohan Agarwal News: शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूली बच्चों के लिए किया बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे पैरेंट्स

Edited By :   Modified Date:  January 29, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : January 29, 2024/3:07 pm IST

रायपुरः Brijmohan Agarwal News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस साल 7वें सत्र की परीक्षा पे चर्चा थी जिसमें देशभर के लाखों छात्रों ने लाइव कार्यकम के जरिए जुड़े और करोड़ो छात्रों ने इस कार्यक्रम को देशभर में देखा। कार्यक्रम का उद्देश्य में परीक्षा को लेकर छात्रों व उनके अभिभावकों को होने वाले तनाव को कम करना और छात्रों के बीच एक सकारात्मक नजरिया विकसित करना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में कई छात्रों ने अपने प्रश्न व दुविधाएं सामने रखीं जिनका प्रधानमंत्री मोदी ने बखूबी जवाब दिया। जिसके बाद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का परीक्षा का तनाव काे कम करने के लिए हम अगले वर्ष से कुछ विधा अपनाने वाले योग है।

Read More: सीएम भजन लाल शर्मा से मिले डॉ. मोहन यादव, विकास कार्यों से जुड़े इन मुद्दों पर हुई चर्चा 

Brijmohan Agarwal News हम स्कूलों में योगा ,प्राणायाम है नैतिक शिक्षा का पिरियेड शुरू करेंगे जिससे बच्चों का तनाव कम हो , अगले व्यक्ति वर्ष से हम इसे लागू करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि बच्चों के साथ शिक्षकों का पारिवारिक संबंध हो, हम फिर से ऐसा वातावरण पैदा करेंगे।

Read More: Water And Power Cut Today: राजधानिवासियों में बिजली और पानी की समस्या!, इन इलाकों में होगी कटौती, जानें वजह 

वहीं दूसरी ओर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के सीएम से शराब बंदी की मांग पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमने इस वर्ष कोई भी नई शराब दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया है। इस बात की भी चर्चा हुई है कि आने वाले समय में धीरे-धीरे इसे कैसे खत्म किया जाए।

Read More: Bhilai Crime News: भिलाई में ‘मौत की पटरी’.. 3 दिनों के भीतर 3 की कटकर दर्दनाक मौतें, पुलिस की जांच जारी

कांग्रेस द्वारा धर्मांतरण को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 5 सालों में जो काम किया है, पूरे प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर कितनी शिकायत हुई है कितनी कार्यवाही की है ये बताना चाहिए? कांग्रेस ये बताने को तैयार नहीं है। कांग्रेस अपनी गलती छुपाने के लिए इस तरह की बात करती है

Read More: Bareilly Murder News: माँ के आशिक को बेटे ने दे दी दर्दनाक मौत.. दोनों को बिस्तर पर इस हालत में देख हुआ आग बबूला और फिर..

कांग्रेसी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है पर चुटकी लेते हुए कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि डूबती हुई नैया में कौन सवार होगा। भारतीय जनता पार्टी की जो प्रक्रिया है उसके तहत निचले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रत्याशियों का पैनल केंद्र को भेजा जाएगा और केंद्र इस पर निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp