Pandaria Election 2023: आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें 20 विधानसभा सीट पर मतदान होना है। बस्तर संभाग में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 60 हजार तैनात हैं। वहीं मतदान करने आएं सभी मतदाताओँ में मतदान को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक लोग मतदान करेंगे। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया गया है।
अब तक एक भी वोट नहीं डाला
Pandaria Election 2023: बता दें कि पंडरिया विधानसभा के भरेवापारा में ग्रामीणों के द्वारा मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया है। जहां एक ओर सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है वहीं ग्रामीणों ने सुबह 10.30 बजे तक वोट नहीं डाला। मतदान क्रमांक 99 में अभी तक एक भी वोट नहीं डाला गया है। इसका मुख्य कारण खस्ताहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी जताई जा रही है। बताया गया कि सड़क की मांग पूरी नहीं होने की वजह से ग्रामीणों में नाराजगी है। जिसकी वजह से ही उन्होंने मतदान नहीं करने का फैसला किया है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Sai Today Tour: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों को…
2 hours ago