रायपुर । बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी रायपुर पहुंचे है। यहां बॉलीवुड एक्टर NH गोयल वर्ल्ड स्कूल में बच्चों को मोटिवेशनल लेक्चर दे रहे है। आशीष विद्यार्थी एक्टर होने के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है। उन्होंने बड़े बड़े नेशनल और इंटरनेशनल मंचो में मोटिवेशनल लेक्चर दिए है, जो आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होते रहते है।
आशीष विद्यार्थी साउथ और हिंदी फिल्मों के धाकड़ विलेन है। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में खलनायकी की है। आशीष विद्यार्थी ने बिच्छू, जिद्दी, अर्जुन पंडित, एक और एक ग्यारह, जानवर और वास्तव जैसी फिल्मों में विलेन की यादगार भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़े : N.H. Goel World School पहुंचे बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी , बच्चों को दे रहे मोटिवेशनल लेक्चर …
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
8 hours ago