Jam on the Main Road Connecting Pendra to Bilaspur RMKK Road: पेण्ड्रा। पेण्ड्रा को बिलासपुर से जोड़ने वाले मुख्यमार्ग आर एम के के सड़क में कल रात से एक हैवी ट्रेलर घाट में फस गया, जिसके चलते इस मार्ग पर 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि छोटी गाड़िया एक ओर से निकाली जा रही है, तो जाम आज दोपहर तक पूरी तरह खुलने के आसार है।
बेटा बना पिता की जान का दुश्मन, पैसे नहीं दिए तो उठाया हथियार और करने लगा ताबड़तोड़ वार
जाम के चलते दोनों ही ओर सैकड़ो वाहन की लंबी कतार लग गई। हालांकि, पहले ट्रेलर चालक और दूसरे वाहनो के चालको के द्वारा जाम में फसे ट्रेलर को हटाने का काफी प्रयास किया गया मगर जगह और खतरनाक घाटी होने के चलते जाम नही खुला सका गया। जिसके बाद सड़क में फंसे वाहन को हटाने के लिए क्रेन भी मंगाया गया, पर फसा हुआ ट्रेलर हैवी होने के कारण वह भी प्रयास नाकाम रहा । इस वजह से जाम बढ़ता गया।
कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, अपने ही विधायक के खिलाफ उतरे पंचायत के प्रतिनिधि
स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचकर जाम की स्थिति का जायजा लिया। आज सुबह दुबारा जाम खुलवाने के प्रयास किये गए । बाद में क्रेन की मदद से थोड़ा जगह सड़क में बना लिया गया जिससे छोटे वाहनों को एक एक करके निकाला जा रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें