The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
गरियाबंद: CG News देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजते ही गर्मी इस कदर सताने लगती है कि लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं इसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी पड़ रहा है। जिसकी वजह से घटनाओं में तगड़ा इजाफा हो रहा है। कहीं आग की खबर तो कही ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है।
CG News इसी बीच खबर आ रही है कि AC में गैस डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एसी में गैस डालने के दौरान एसी ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिला है। तो भीषण गर्मी की वजह से मौतों का आंकड़ा भी सामने आ रहा है।