BJP's sharp announcement.. What is Congress's plan?

CG Ki Baat : BJP के ताबड़तोड़ ऐलान.. Congress का क्या है प्लान? एक कदम आगे चल रही भाजपा

CG Ki Baat : 2024 चुनाव में बीजेपी एक-एक करके कांग्रेस से सभी मुद्दे छीनती जा रही है। संगठन स्तर पर तैयारी हो या फिर सरकार के स्तर

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2024 / 10:25 PM IST
,
Published Date: January 10, 2024 10:24 pm IST

रायपुर : CG Ki Baat : 2024 चुनाव में बीजेपी एक-एक करके कांग्रेस से सभी मुद्दे छीनती जा रही है। संगठन स्तर पर तैयारी हो या फिर सरकार के स्तर पर फैसले बीजेपी, हर मोर्चे पर कांग्रेस से एक कदम आगे दिखने लगी है। दूसरी तरफ कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहली बार प्रदेश आ रहे हैं जिससे पार्टी को काफी उम्मीदें हैं। बुधवार को साय कैबिनेट ने तय किया कि पर्यटन विभाग के जरिए प्रदेशवासियों को अयोध्या दर्शन योजना शुरू की जाएगी। यहां सवाल ये है कि बीजेपी की ताबड़तोड़ तैयारी के सामने क्या है कांग्रेस का जीत का प्लान?

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान लाएगा सौभाग्य, सुख-समृद्धि के साथ धन में होगी वृद्धि 

CG Ki Baat : छत्तीसगढ में लोकसभा की 11 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। सत्ता और संगठन दोनों स्तर पर बीजेपी त्वरित फैसलों से चुनावी मैदान में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढाती जा रही है। प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धान के दाम घेरने की कोशिश की, कहा कि आदिवासी होते हुए भी CM झूठ बोल रहे हैं। किसानों से छल कर रहे हैं धान का 31 रूपये दाम का वायदा कर सत्ता में आए और अब किसानों को 21 सौ रूपये दिए जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस इसे मुद्दा बनाए इसके पहले ही साय सरकार ने इस पर बड़ी घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री, साय ने बुधवार को रायपुर में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के दौरान मंच से किसानों को धान के अंतर की राशि जल्द ही देने की घोषणा कर दी। जबकि बीते दिन प्रदेश के डिप्टी CM अरूण साव किसानों को बीती सरकार के वक्त की न्याय योजना की चौथी किस्त देने का ऐलान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Invitation : ‘राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं’..! कांग्रेस द्वारा राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार करने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान, जानें और क्या कहा.. 

CG Ki Baat : केवल धान और किसान ही नहीं बीजेपी सरकार 2024 चुनाव से पहले, ज्यादातर मोदी की गारंटी को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाती जा रही है। साय सरकार ने अभी तक 18 लाख गरीब परिवारों को PM आवास, किसानों को 2 साल का बकाया बोनस, महादेव एप घोटाले में कार्वराई, CG-PSC घोटाले की CBI जांच का वादा पूरा कर चुकी है और अब किसानों को 31 रूपये के हिसाब से धान के अंतर की राशि, महतारी वंदन योजना का लाभ और अयोध्या में राममंदिर दर्शन के वादे को निभाने का वादा भी पूरा होता दिख रहा है। दूसरी तरफ संगठन स्तर पर भी बीजेपी ने लोकसभा की 11 सीटों को 3 क्लस्टर- बस्तर, रायपुर और बिलासपुर कलस्टर में बांटकर प्रभारी नियुक्त कर जम्मेदारियां बांट दी हैं। जबकि इधऱ कांग्रेसी खेमें में अभी तक हार के कारणों पर मंथन का दौर चल रहा है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 11 जनवरी को पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वो यहां कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग कर लोकसभा चुनाव की प्लानिंग शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Nyay Yatra: मणिपुर से शुरू होगी कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा, इन शर्तों के साथ सरकार ने दी इजाजत 

CG Ki Baat : तो कांग्रेस प्रभारी के सामने हार की हताशा से पार्टी को निकालना, हार के जिम्मेदारों से निपटना, 24 के चुनाव के लिए टीम बनाकर काम शुरू कराने का चैलेंज है इधर, बीजेपी ने आदिवासी CM और बस्तर से पार्टी अध्यक्ष, बिलासपुर कल्सटर से उप-मुख्यमंत्री बनाकर 2024 के लिहाज से हर समीकरण को साधने की कवायद पहले ही पूरी कर ली है। ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस वाकई 2024 की चुनौती के लिए तैयार है, क्या नए प्रभारी वक्त रहते कांग्रेसियों को जीत के प्लान पर काम शुरू करवा पाएंगे?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers