BJP's protest demanding reduction in VAT in petrol and diesel

पेट्रोल-डीजल में वैट कम करने की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ हुई झड़प

एकात्म परिसर से रैली निकालकर शास्त्री चौक पहुंचे। यहां सड़क पर बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 20, 2021/2:51 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैट कम करने की मांग को लेकर बीजेपी आज प्रदर्शन कर रही है। रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकात्म परिसर से रैली निकालकर शास्त्री चौक पहुंचे। यहां सड़क पर बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : 2800 में धान खरीदी, 2 साल का बोनस सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में भाजपा किसान मोर्चा

वहीं प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। समझाइश के दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। कुछ देर तक तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

यह भी पढ़ें : रोहित-राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त

बता दें कि मोदी सरकार के ऐलान के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार से वैट कम करने की मांग कर रही। वहीं आज प्रदेशभर में प्रदर्शन कर बीजेपी ने अपनी आवाज बुलंद की। चक्काजाम में पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत बीजेपी के आला पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में लिए कई बड़े फैसले, जानिए पूरी डिटेल