सूरजपुर। विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है, भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है, लेकिन जिले के प्रेमनगर विधानसभा में भाजपा की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला प्रेमनगर विधानसभा के रामानुजनगर इलाके का है, जहां चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जहां भाजपा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम के बाद भाजपा के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के समर्थक और भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। वहीं रेणुका सिंह के समर्थकों का दावा है उनके समर्थन के बिना विधानसभा में जीत दर्ज करना संभव नहीं है। वहीं भाजपा जिला प्रवक्ता ने रेणुका सिंह के समर्थकों पर कहा कि मीडिया में ज्यादा दिखने का शौक है तो अपना विज्ञापन छपवालें। इसके बाद किसी ने इस ग्रुप के व्हाट्सएप चैट को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इस वायरल चैट की वजह से भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है,वहीं भाजपा के बड़े पदाधिकारी ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार कर रहे हैं, साथ ही वह यह भी मान रहे हैं कि यदि आपस में कुछ मतभेद होगा तो वह बैठकर सुलझा लिया जाएगा।
CG News: सीएम साय ने की आबकारी विभाग के कार्यों…
6 hours ago