Raman singh to congress
जगदलपुर। चिंतन शिविर के बाद BJP ने आज प्रेसवार्ता की, इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि चिंतन शिविर में शार्ट टर्म एवं लांग टर्म के लिए रणनीति बनाई गई है। 3 सालों में क्या किया जायेगा इसकी रणनीति बनाई गयी है।
रमन सिंह ने कहा कि घोषणापत्र पत्र में किसानों के मुद्दे के नाम पर कांग्रेस ने धोखा दिया, तेंदूपत्ता लघु वनोपज की खरीदी नहीं कर आदिवासियों के साथ धोखा किया।
read more: अमेरिकी उद्योगपति ने अलीगढ़ का नाम ‘हरिगढ़’ किए जाने की कोशिश का विरोध किया
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को लेकर बीजेपी चिंतित है, सरकार की शह पर धर्मांतरण हो रहा है, रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी के चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस चिंतित है, प्रदेश में अकाल के हालात है और प्रदेश में अकाल के कांग्रेस कुर्सी दौड़ में लगी है, प्रशासन पंगु हो गया है।
read more: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के वकील तो सीबीआई ने गिरफ्तार किया
बता दें कि जगदलपुर में चल रहा BJP के चिंतन शिविर का समापन हो गया है, जिसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष रायपुर रवाना हो गए हैं।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
10 hours ago