रायपुर: BJP Will Frame Govt in CG 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यसमिति की बैठक कल खत्म हो गई, लेकिन एक बयान अब भी सुर्खियों में है। खबर थी कि बैठक में रमन सिंह ने बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही। लेकिन इस बयान का खंडन खुद रमन सिंह ने किया है।
Read More: ‘स्पिक मैके अनुभव-4’ की सात दिवसीय कार्यशाला 29 मई से, देश भर से 2500 छात्र होंगे सहभागी
BJP Will Frame Govt in CG उनका कहना है कि गलत तरीके से खबर को छपवाने का कमाल कांग्रेस का हो सकता है। मेरा दावा है कि 2023 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। हमें वोट प्रतिशत 36 से बढ़ाकर 51% तक ले जाना होगा।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष साय ने भी कहा कि स्थिति ठीक नहीं होने की बात रमन सिंह ने नहीं की है। ये बात सही है कि 2023 में जीतने के लिए वोट प्रतिशत 51 तक ले जाना होगा। अब इस पर कांग्रेस की एंट्री होना लाजमी है।
मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी और रमन सिंह पर तंज कसा है उनका कहना है कि रमन सिंह ने वस्तुस्थिति को स्वीकार कर लिया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हालत ठीक नहीं है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की तीन बार सरकार भी उसकी B टीम के कारण बनी। लेकिन अब बीजेपी कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर सकती।
CG News: शहर में देशी पिस्टल लेकर घूम रहे थे…
5 hours ago