BJP Budhram Kartam Death
मुंगेलीः छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में हुए भाजपा नेता की हत्या का खुलासा हो गया है। इस मामले में पत्नी, बेटी, 2 बेटे और बहू समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फावड़े से हमलाकर हत्या की थी। सभी आरोरी मृतक की मारपीट से परेशान थे। SDOP माधुरी धीरही ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है।
Read More : Khargone News: बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दी ये चेतावनी
बता दें कि लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता शत्रुघ्न साहू की लाश मिली थी। शत्रुघ्न साहू गोंड खाम्ही बीजेपी मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा का महामंत्री के पद पर था। रविवार की शाम को अपने घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से वो देर रात तक वापस घर नहीं आया। जिसके बाद उसकी लाश मिलने की खबर आई।
Read More : 6 महिला टीचरों ने नाबालिग दो छात्रों से बनाया संबंध, अब पहुंची सलाखों के पीछे
इस मामले में एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया कि मृतक का काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। कुछ समय पहले ही इसके छोटे भाई ने आगजनी की वारदात को अंजाम देने पर इसके खिलाफ चिल्फी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।