BJP leader Ajay Chandrakar targeted Congressmen in Dhamtari

Ajay Chandrakar On Congress: ‘कांग्रेसियों को नेतागिरी के लिए ढूंढ लेना चाहिए दूसरा विषय’.. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

'कांग्रेसियों को नेतागिरी के लिए ढूंढ लेना चाहिए दूसरा विषय'.. BJP leader Ajay Chandrakar targeted Congressmen in Dhamtari

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 12:28 PM IST
,
Published Date: October 15, 2024 11:11 am IST

धमतरी: Ajay Chandrakar targeted Congressmen छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुई 4 साल की मासूम के रेप मामले में अब सियासत गर्म होती जा रही है। कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। अब इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना 18 सितंबर की है। महीने भर बाद कांग्रेस द्वारा समिति घोषित करना आश्चर्यजनक और हास्यप्रद है। यदि कांग्रेस की जांच दल पीड़िता के गांव जाएगी तो पीड़िता की पहचान उजागर होगी। अगर कांग्रेसी पीड़िता के गांव जाती है तो कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़िता का सरकार बेहतर इलाज करवा रही है। कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस को नेतागिरी करने दूसरा विषय ढूंढ लेना चाहिए।

Read More : Kunal Choudhary target on vijayvargiya: ‘पुलिस आपकी..चोर भी आपका’, नशे को लेकर फिर गरमाई सियासत, जानें कुणाल चौधरी ने मंत्री विजयवर्गीय को क्यों बोला ऐसा

Ajay Chandrakar targeted Congressmen उन्होंने कहा कि बच्ची से दुष्कर्म की घटना अत्यंत गंभीर विषय है। दुष्कर्म जैसे वीभत्स अपराध को झेल रही बच्ची व उनके परिवार के साथ हमारी पूरी सहानभूति व सहयोग है। हमारा प्रयास है कि, बच्ची व उनके परिवार की पहचान उजागर न हो। अभी तक नाम गोपनीय रखा गया है। प्रशासन की देखरेख में उचित कार्रवाई की गई। बच्ची के उपचार में किसी प्रकार की कहीं कमी नहीं आने दिया जाएगा। वर्तमान में एक अच्छे अस्पताल में बच्ची का उपचार हो रहा है। और यदि आवश्यकता हुई तो और भी बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

Read More : Abhinav Arora Video: फर्जी है बाल संत अभिनव अरोड़ा? इस यूट्यूबर ने खोल दी पोल, अध्यात्म ज्ञान को लेकर किया ये बड़ा दावा

कांग्रेस ने बनाई है जांच समिति

बता दें कि कुरुद क्षेत्र में 4 साल की मासूम से रेप मामले को लेकर कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है। बालोद विधायक संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में सात नेताओं को शामिल किया गया है। जांच समिति कांग्रेस जिलाध्यक्ष धमतरी शरद लोहाना, धमतरी विधायक ओंकार साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, जिपं. सभापति धमतरी तारिणी चंद्राकर, सदस्य कविता बाबर, पूर्व जनपद अध्यक्ष धमतरी घामेश्वरी साहू शामिल है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers