JP Nadda Attack Congress in Lormi: 'इंडिया अलायन्स मतलब परिवार बचाओ पार्टियां', जेपी नड्डा का कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला | JP Nadda Attack Congress in Lormi

JP Nadda Attack Congress in Lormi: ‘इंडिया अलायन्स मतलब परिवार बचाओ पार्टियां’, जेपी नड्डा का कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला

JP Nadda Attack Congress in Lormi: 'इंडिया अलायन्स मतलब परिवार बचाओ पार्टियां', जेपी नड्डा का कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला

Edited By :  
Modified Date: April 22, 2024 / 03:20 PM IST
,
Published Date: April 22, 2024 3:20 pm IST

JP Nadda Attack Congress in Lormi: बिलासपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ की हलचलें तेज हो गई हैं। वहीं दिग्गजों का लगातार प्रदेश दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोरमी पहुंचे। यहां बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में वोट करने की अपील किए। इसके साथ ही चुनावी सभा को संबोधित किए। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे।

Read more: Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा में जीत के साथ प्रदेश में करेंगे ‘क्लीन स्वीप’, लोकसभा चुनाव को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा बयान… 

लोरमी के चुनावी सभा में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और सहयोगी दलों के नेता बोलते हैं सनातन डेंगू है, HIV है। राहुल, सोनिया प्रियंका कुछ बोलते नहीं हैं। मुंह को बंद कर लेते हैं। इनको देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने में मजा आता है। पुलवामा में जवान शहीद होते हैं कांग्रेस सबूत मांगती है। कांग्रेस राम, सनातन और देश विरोधी लोगों के साथ प्रेम करने वाली पार्टी है।

Read more: Kannauj Lok Sabha Seat Candidate: अटकलों पर लगा विराम, कन्नौज से अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, इस दिग्गज पर लगाया दांव… 

JP Nadda Attack Congress in Lormi: इंडिया अलायन्स मतलब परिवार बचाओ पार्टियां। भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली पार्टियां हैं। कांग्रेस ने कोयला, चावल, 2जी, पनडुब्बी, अगस्टा सब में घोटाला किया। कांग्रेस ने घोटालों में आकाश, धरती, पानी कुछ नहीं छोड़ा। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के आधे से ज्यादा नेता जेल और बेल में हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers