रायपुरः प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की जंग के बीच भाजपा ने घोषणा पत्र की जगह आरोप पत्र जारी किया। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी करते हुए सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी नगरीय निकायों में इन आरोप पत्रों के साथ जाएगी और जनता को सरकार की वादाखिलाफी के बारे में बताएगी।
Read more : सियासत में ‘कॉमेडी’! कॉमेडियंस..कंट्रोवर्सी और कमेंट, क्या ये सब सुर्खियों में बने रहने के लिए किया गया?
भाजपा ने दावा किया कि जब 2018 में उनकी सरकार गई तब नगरीय निकायों का बजट 4 हजार करोड़ रुपये था, लेकिन आज नगरीय निकाय के कर्मचारियों को समय पर वेतन तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। इसमें न नई घोषणा है, न ही कोई नया वादा है। भाजपा के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अपनी हार देखकर आरोपों पर उतर आई है।
CM Sai Tour: इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे…
7 hours ago