Priyanka Gandhi gets angry over sacking of assistant teachers in CG

Priyanka Gandhi on CG Government: ‘युवाओं के भविष्य को भाजपा ने अंधकार में धकेला’, छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकालने पर भड़की प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi on CG Government: प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है।

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 03:44 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 3:44 pm IST

रायपुर : Priyanka Gandhi on CG Government: छत्तीसगढ़ में रविवार को सैकड़ों सहायक शिक्षकों ने माना स्थित हनुमान मंदिर से शद्दानी दरबार तक दंडवत यात्रा निकाली। सैकड़ो सहायक शिक्षकों ने सड़क पर लेट कर कई किलोमीटर की यात्रा पुरी की और अपने एक्ससरकार से सेवा सुरक्षा के साथ समायोजन की मांग की। सैकड़ो सहायक शिक्षक देर शाम तक प्रदर्शन पर जुटे रहे। वहीं अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है। इस वीडियो में कुछ लोग सड़क पर लेटकर विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर निराशा और आक्रोश साफ झलक रहा है। उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें उम्मीदें तो दी थीं, लेकिन अब उन पर पानी फेर दिया गया है।

बता दें कि, 3000 सहायक शिक्षक लगभग 1 महीने से अपनी नौकरी बचाने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं… सामूहिक मुंडन, जल सत्याग्रह समेत अलग-अलग तरीके से यह अपनी मांगे सरकार के सामने रख चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2025 : कल मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार, जानें क्या है स्नान दान का शुभ मुहूर्त 

प्रियंका गांधी ने शेयर किया वीडियो

Priyanka Gandhi on CG Government: प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। राज्य में शिक्षकों के 33 हज़ार पद खाली हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हज़ार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है। ये लड़कियां इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर नौकरी की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers