रायपुर: CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और पंजाब के 5 दिन के दौरे से लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम ने बताया कि उन्होंने 2 दिन आगरा और 1 दिन मेरठ में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में महंगाई बढ़ी है और लोगों की आय कम हुई। 3 फरवरी को राहुल गांधी आ रहे हैं। हिंदुस्तान में पहली बार भूमिहीन किसानों को नगद राशि दी जाएगी। राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना की पहली किस्त राहुल गांधी के हाथों दी जाएगी।
CM Bhupesh Baghel सीएम ने कहा की वर्धा की तर्ज पर सेवाग्राम का निर्माण किया जा रहा है। राहुल जी उसके साथ-साथ अमर जवान ज्योति का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने तंज कसा कि बीजेपी का आजादी की लड़ाई से कोई सरोकार नहीं रहा है। देश की आजादी के लिए हमारे नेताओं ने प्राणों की आहुति दी है।शहीद जवानों की स्मृति में अमर जवान ज्योति स्थापित की जा रही है।
यूपी चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि जनता ये देख रही है कि बीजेपी क्या कह रही है। सपा जाति के आधार पर और भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। केंद्रीय बजट को लेकर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को क्या-क्या चाहिए उसके बारे में हमने वित्त मंत्री के साथ चर्चा में बता दिया है। अब देखते हैं कि क्या मिलता है ।