कांकेरः प्रदेश के 15 नगर निकायों में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद अब प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना शुरू हो गया है। इसी बीच अब भाजपा ने कांकेर जिले के नरहरपुर नगर पंचायत के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। यहां के सभी 15 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
बता दें कि प्रदेश के 10 जिलों के 15 शहरों में निकाय चुनाव के लिए मतदान 20 दिसंबर को होगा। 16 शहरों के 17 वार्डों में उपचुनाव भी होगा। नामांकन की प्रक्रिया 27 नवंबर से ही शुरू होगी। 23 दिसंबर की रात तक मतगणना के बाद विजेता की घोषणा भी कर दी जाएगी।
ये होंगे प्रत्याशी
Follow us on your favorite platform: