Reported By: Saurabh Singh Parihar
,रायपुर: Raipur South By-Election छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर दक्षिण में आगामी दिनों उप चुनाव होने को है। इस सीट पर जहां कांग्रेस ने आकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए दोनों पार्टियां धुआधार प्रचार प्रसार कर रहे है। इस सीट पर उपचुनाव को लेकर जनता में उत्सुकता बढ़ रही है, तो वहीं भांटागांव में विरोध शुरू हो गया है। यहां दोनों ही प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है।
Raipur South By-Election दरअसल, दो दिन पहले सुनील सोनी भाठागांव क्षेत्र में प्रचार करने निकले थे, यहां लोग चारागाह की 67 एकड़ जमीन पर हुए कब्जे को लेकर नाराज थे। लोगों ने कहा कि आपकी सरकार रहने के बाद भी हमारी नहीं सुनी गई। सुनील सोनी लोगों को शांत कराते रहे लेकिन जनता नाराजगी जाहिर कर विरोध करती रही। वहीं इसी जगह पर कल रात कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा भी जनसंपर्क के लिए पहुंचे हुए थे, तो लोगों ने उनका जमकर विरोध किया। साथ ही उनके खिलाफ नारेबाजी भी किए।
आपको बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।
Follow us on your favorite platform: