छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगाया जाएगा ‘बायो गैस’ संयंत्र |

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगाया जाएगा ‘बायो गैस’ संयंत्र

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगाया जाएगा ‘बायो गैस’ संयंत्र

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 04:24 PM IST, Published Date : October 22, 2024/4:24 pm IST

रायपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ‘बायो गैस’ संयंत्र लगाने के लिए भिलाई नगर निगम, छत्तीसगढ़ बॉयो फ्यूल प्राधिकरण और भारत पेट्रोलियम के बीच रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नगरीय ठोस अपशिष्ट से जैवईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए त्रिपक्षीय रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सतत योजना के अंतर्गत यह समझौता हुआ है, जिसके तहत जामुल में 60 करोड़ रुपये की लागत से ‘कम्प्रेस्ड बॉयो गैस’ (सीबीजी) संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस संयंत्र के स्थापित होने से नगर निगम भिलाई तथा दुर्ग जिले के आसपास के नगर निगमों में प्रतिदिन निकलने वाले लगभग 150 मिट्रिक टन ठोस अपशिष्ट का उपयोग जैव ईंधन उत्पादन में किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि इस संयंत्र के लग जाने से प्रति वर्ष प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होगा।

अधिकारियों ने बताया कि संयंत्र की स्थापना से ग्रीन हाऊस गैस के उत्सर्जन में कमी आयेगी तथा पर्यावरण स्वच्छ होगा।

भाषा संजीव जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)