बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से असिस्टेंट प्रोफेसर से युवकों द्वारा मारपीट करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि साइड नहीं देने को लेकर युवको से असिस्टेंट प्रोफेसर का विवाद हुआ था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, यह मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है, जहां साइड नहीं देने पर असिस्टेंट प्रोफेसर का तीन युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की तीनों युवक ने असिस्टेंट प्रोफेसर से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें