Viral video of non-veg party in temple : बिलासपुर। रतनपुर से आस्था के साथ खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों का मंदिर परिसर में नॉनवेज और शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने गए लोगों की ये हरकत है।
आपको बता दें कि रतनपुर के मां महामाया मंदिर परिसर स्थित कंठी देवल मंदिर में बुधवार की दोपहर खुलेआम बकरा, दारु, मुर्गा पार्टी का दौर चलता रहा। जिन्हें किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। मंदिर आस्था का केंद्र है जिसके आसपास मांस मदिरा का सेवन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहता है। लेकिन कुछ नास्तिक लोगों को शायद भगवान का भी डर नहीं है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी सूचना देने की बात कही जा रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह मंदिर परिसर में झूठी प्लेट और डिस्पोजल पड़े हैं। जिसका वीडियो एक व्यक्ति बना रहा है। वहीं वीडियो में एक और शख्स नजर आ रहा है जो बोल रहा है की यहां ये सब करना अलाउड है और वीडियो बनाने से भी मना कर रहा है।
मंदिर परिसर में बकरा दारू पार्टी कर छोड़ गए प्लेट और डिस्पोजल,, pic.twitter.com/TkQg6gJvGw
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) May 25, 2023
Read more: नक्सलियों के दो-दो हजार के नोट बदलवाने बैंक जा रहे थे युवक, 6 लाख नोट समेत दो गिरफ्तार
Viral video of non-veg party in temple : जानकारी के अनुसार बिलासपुर से बस से कुछ लड़के पिकनिक मनाने गए थे और उन्होंने ही महामाया मंदिर परिसर के कंठी देवल मंदिर में पार्टी कर झूठी प्लेट और डिस्पोजल वहीं छोड़ कर चले गए। रतनपुर में पहले ही दुष्कर्म पीड़ित युवती की मां को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में माहौल गरमाया है। और अब इस तरह की घटना से धर्म नगरी में मंदिर परिसर में अधर्म का मामला समाने आने से लोगों में काफी आक्रोश है।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
3 hours ago