Video of man waving knife viral on social media : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने रैली में सरेराह चाकू लहराया। रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये टशनबाजी युवक गैंगस्टर गदर के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी आईडी बनाया है। इस युवक के चाकू लहराने के वीडियो सामने आने पर इस कार्रवाई की जा रही है।
Video of man waving knife viral on social media : बता दें कि जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने फौरन वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया। साथ ही युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि ये मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।