SECR Train Cancelled List

Train Cancelled List: एक बार फिर रेलवे ने बढ़ाई रेल यात्रियों की परेशानी, एक साथ 24 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा में जाने से पहले देखें लिस्ट

Train Cancelled List: एक बार फिर रेलवे ने बढ़ाई रेल यात्रियों की परेशानी, एक साथ 24 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा में जाने से पहले देखें लिस्ट

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra Thawait

Modified Date:  November 14, 2024 / 07:06 PM IST, Published Date : November 14, 2024/7:02 pm IST

बिलासपुर। Train Cancelled List: रेलवे ने रेल यात्रियों को फिर एक बार बड़ा झटका दिया है। SECR की 24 ट्रेनों को रद्द व दो ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। 21 नवम्बर से 2 दिसंबर तक अलग- अलग दिनों में ये तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बताया जा रहा है, थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। बिलासपुर-कटनी सेक्शन के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम किया जाएगा। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, जो ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं, उसमें एक्सप्रेस, पैसेंजर और लोकल मेमू ट्रेनें शामिल हैं, ऐसे में सीधे तौर पर आम रेल यात्रियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

Read More: CG Dhan Kharidi 2024-2025: सीएम साय ने किया प्रदेशव्यापी धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ, किसानों को माला पहनाकर खरीदी केंद्र में किया स्वागत

1. दिनांक 22 से 30 नवंबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2. दिनांक 23 नवंबर से 01 दिसंबर’ 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3. दिनांक 21 से 30 नवंबर’ 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4. दिनांक 23 नवंबर से 02 दिसंबर’ 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

5. दिनांक 23 से 30 नवंबर’ 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

6. दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर’ 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

7. दिनांक 22 से 30 नवंबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8. दिनांक 23 नवंबर से 01 दिसंबर’ 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9. दिनांक 25, 27 एवं 29 नवंबर’ 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

10. दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

11. दिनांक 25 एवं 28 नवंबर’ 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12. दिनांक 26 एवं 29 नवंबर’ 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13. दिनांक 26 एवं 29 नवंबर’ 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14. दिनांक 27 एवं 30 नवंबर’ 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15. दिनांक 24 एवं 26 नवंबर’ 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16. दिनांक 25 एवं 27 नवंबर’ 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17. दिनांक 24 नवंबर’ 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18. दिनांक 25 नवंबर’ 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

19. दिनांक 24 से 30 नवंबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

20. दिनांक 24 से 30 नवंबर’ 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

21. दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

22. दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर’ 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

23. दिनांक 23 से 30 नवंबर’ 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

24. दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

Train Cancelled List: इन ट्रेनों को किया डायवर्ट 

1. दिनांक 23 से 29 नवंबर’ 2024 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी ।

2. दिनांक 23 से 29 नवंबर’ 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी ।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो