Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha
,
Thugs made a woman their victim in Bilaspur: बिलासपुर: ठगी के वारदातों के बारे में आपने सैकड़ो ख़बरें सुनी होंगी। कोई मोबाइल्स से ठगी का शिकार हो रहा हैं तो कोई सोशल मीडिया में अपने पैसे गँवा रहा है लेकिन बिलासपुर जिले में दो शातिरों ने अनोखे ढंग से ठगी के वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पहले महिला को अपनी बातों में उलझाए रखा फिर उसके गहने-जेवर उतरवाए और फिर मौके से फरार हो गए। हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला तोरवा इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंदिर से लौट रही एक महिला को दो युवकों ने बात करते हुए अपने झांसे में लिया और अपनी बातों में फंसाकर उसके गहनों को उतरवा लिया और लेकर फरार हो गए। घटना बुधवार सुबह तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Thugs made a woman their victim in Bilaspur: बताया गया कि पुराना पावर हाउस की रहने वाली रूपा चावड़ा बुधवार की सुबह घर के पास ही शिव मंदिर पूजा करने गई थी। मंदिर में पूजा कर वह वापस घर लौट रही थी तभी शारदा मेडिकल स्टोर के पास एक अज्ञात युवक ने उन्हें रोका। वे दोनों पीड़िता से उनके घर परिवार के बारे में बात करने लगे। इसी दौरान दूसरा युवक भी पीछे से आया और दोनों युवकों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया। बातों ही बातों में दोनों ने महिला के गले मे पहने मंगलसूत्र, टॉप्स और अंगूठी को उतरवाकर पूजा के लोटे में डाल उन्हें 51 कदम आगे चलने के लिए कहा।
महिला ने युवकों के कहे अनुसार आगे जाकर वापस मुड़कर देखा तो दोनों आरोपी लगभग 6 तोले सोने के मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और अंगूठी को लेकर फरार हो गए थे। महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Follow us on your favorite platform: