Thugs made a woman their victim in Bilaspur

Bilaspur Latest Crime News: ठगी की Live वारदात.. दो ठगों ने जैसा कहा, महिला ने वैसा ही किया, फिर ले उड़े लाखों के गहने, देखें Video

Thugs made a woman their victim in Bilaspur ठगी की Live वारदात.. दो ठगों ने जैसा कहा, महिला ने वैसा ही किया, फिर ले उड़े लाखों के गहने

Edited By :   |  

Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha

Modified Date: August 21, 2024 / 07:32 PM IST
,
Published Date: August 21, 2024 7:30 pm IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time -:-
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

       

      Thugs made a woman their victim in Bilaspur: बिलासपुर: ठगी के वारदातों के बारे में आपने सैकड़ो ख़बरें सुनी होंगी। कोई मोबाइल्स से ठगी का शिकार हो रहा हैं तो कोई सोशल मीडिया में अपने पैसे गँवा रहा है लेकिन बिलासपुर जिले में दो शातिरों ने अनोखे ढंग से ठगी के वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पहले महिला को अपनी बातों में उलझाए रखा फिर उसके गहने-जेवर उतरवाए और फिर मौके से फरार हो गए। हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला तोरवा इलाके का बताया जा रहा है।

      CG Raigarh Rape Case: रायगढ़ अनाचार घटना की जांच करेगी कांग्रेस.. बनाई 5 सदस्यों की इन्वेस्टिगेशन टीम, ये महिला विधायक शामिल..

      तोरवा के पावर हॉउस चौक की घटना

      जानकारी के अनुसार मंदिर से लौट रही एक महिला को दो युवकों ने बात करते हुए अपने झांसे में लिया और अपनी बातों में फंसाकर उसके गहनों को उतरवा लिया और लेकर फरार हो गए। घटना बुधवार सुबह तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

      उतरवा लिए सभी गहने

      Thugs made a woman their victim in Bilaspur: बताया गया कि पुराना पावर हाउस की रहने वाली रूपा चावड़ा बुधवार की सुबह घर के पास ही शिव मंदिर पूजा करने गई थी। मंदिर में पूजा कर वह वापस घर लौट रही थी तभी शारदा मेडिकल स्टोर के पास एक अज्ञात युवक ने उन्हें रोका। वे दोनों पीड़िता से उनके घर परिवार के बारे में बात करने लगे। इसी दौरान दूसरा युवक भी पीछे से आया और दोनों युवकों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया। बातों ही बातों में दोनों ने महिला के गले मे पहने मंगलसूत्र, टॉप्स और अंगूठी को उतरवाकर पूजा के लोटे में डाल उन्हें 51 कदम आगे चलने के लिए कहा।

      Women’s ICC ODI Ranking: पुरुषों के बाद अब महिला क्रिकेटरों का भी जलवा.. जारी हुई ODI रैंकिंग, देखें मंधाना की बड़ी छलांग

      घर आकर बताई आपबीती

      महिला ने युवकों के कहे अनुसार आगे जाकर वापस मुड़कर देखा तो दोनों आरोपी लगभग 6 तोले सोने के मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और अंगूठी को लेकर फरार हो गए थे। महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

      देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

      Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

      खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो